रेलवे में विभाजन विभीषिका स्मृति
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जबलपुर। सम्पूर्ण देश में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है। इसी श्रंखला में गुरुवार 14 अगस्त को देश विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मंडलों में रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई विषयवस्तु पर आधारित फोटो प्रदर्शनी एवं डिजिटल प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इन प्रदर्शनियों में चित्रों के माध्यम से देश विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गई कठिनाइयों और तत्कालीन इतिहास की सच्चाई से रूबरू कराने का प्रयास किया गया है। इन प्रदर्शनियों को देखने, देश के विभाजन के बारे में जानकारी साझा करने के प्रति लोगों में भारी उत्साह नज़र आया। स्टेशन पर आने जाने वाले रेल यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।