राजगढ़: पीएम श्री स्कूल की क्लास में LED पर अश्लील फिल्म, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

राजगढ़ (मप्र)। जिले के सुठालिया स्थित पीएम श्री स्कूल में क्लासरूम के अंदर एलईडी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलाए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने जानकारी दी कि यह वीडियो पुराना है। उन्होंने बताया कि तीन प्राचार्यों की जांच समिति गठित की गई है, जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य का बड़ा खुलासा
स्कूल प्राचार्य हेमंत यादव ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो 8-10 महीने पुराना है। उन्होंने बताया, “मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं। पहले शिक्षक था। यह वीडियो पुराने सत्र का है। बृजमोहन सूर्यवंशी नाम का युवक मुझसे 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। जब मैंने उसकी बात नहीं मानी तो उसने वीडियो वायरल कर दिया।”
वीडियो में क्लासरूम की एलईडी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चल रही है। 13 छात्र कुर्सियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। कुछ छात्र मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आते हैं, जबकि अन्य छात्र हंसते हुए चेहरा छिपाते दिख रहे हैं।
बाल कल्याण समिति की प्रतिक्रिया
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष साकेत शर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सामने इस तरह के दृश्य आना चिंता का विषय है और प्रबंधन को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।





