मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट

जबलपुर
मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिनों से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. शहर की कई कालोनियां जलमग्न हो गई हैं. तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. कई बस्तियों में पानी घुस गया. इंदौर समेत प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. हालांकि ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड के अलावा मालवा-निमाड़ में अभी भी मौसम की मेहरबानी का इंतजार है. लगातार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में लोगों की जान भी गई है| मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन संभागों के जिलों में अति से भारी बारिश का अनुमान है. इन जिलों में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन शामिल हैं. इसके अलावा, दमोह, सागर, उमरिया और गुना में भारी बारिश की संभावना है.





