“भ्रम से बचें — आभा कार्ड नहीं, आयुष्मान कार्ड देता है मुफ्त इलाज”

जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया आभा कार्ड (ABHA – Ayushman Bharat Health Account) अब देशभर में तेजी से लागू किया जा रहा है।लोग इसे बनवा भी रहे हैं, लेकिन एक बड़ा सवाल आम जनता के मन में है “क्या आभा कार्ड से अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिलेगा”
इस सवाल का जवाब है — “नहीं, आभा कार्ड स्वयं में निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं देता।

क्या है आभा कार्ड

आभा कार्ड एक डिजिटल हेल्थ आईडी नंबर है, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक ही ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर सुरक्षित रखता है।इसमें आपकी सभी मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर की सलाह, और अस्पताल विजिट की जानकारी डिजिटल रूप से संग्रहीत रहती है।सरकार ने इसे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के तहत शुरू किया है ताकि हर नागरिक का एकीकृत स्वास्थ्य डेटा तैयार किया जा सके।लेकिन केवल आभा कार्ड दिखाने से किसी भी अस्पताल में स्वतः मुफ्त इलाज नहीं मिलता।

आभा कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड में अंतर

आभा कार्ड (ABHA) का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ आईडी व रिकॉर्ड प्रबंधन,यानी यदि आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड है और वह आभा कार्ड से लिंक है, तो आपको सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिल सकता है।लेकिन केवल आभा कार्ड से ऐसा नहीं होता।

आभा कार्ड से अप्रत्यक्ष लाभ

भले ही इससे मुफ्त इलाज नहीं मिलता, लेकिन आभा कार्ड कई अप्रत्यक्ष फायदे देता है —

इलाज की निरंतरता (Continuity of Care)
डॉक्टर को आपकी पिछली रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है, जिससे उपचार तेज़ और सटीक होता है।

दूसरे डॉक्टर से परामर्श में सुविधा
किसी भी जगह पर आपका रिकॉर्ड देखकर दूसरा डॉक्टर इलाज जारी रख सकता है।

कागजों से मुक्ति
अब मेडिकल रिपोर्ट, जांच स्लिप और अस्पताल की पर्चियों को संभालने की झंझट खत्म।

 

कैसे बनाएँ आभा कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट: https://healthid.ndhm.gov.in या “आयुष्मान ऐप” डाउनलोड करें।

प्रक्रिया

मोबाइल या आधार नंबर से OTP सत्यापन करें

आवश्यक जानकारी भरें

14 अंकों का यूनिक हेल्थ आईडी नंबर प्राप्त करें

भविष्य में क्या होगा

आभा कार्ड का मकसद मुफ्त इलाज देना नहीं, बल्कि इलाज को डिजिटल, सुरक्षित और एकीकृत बनाना है।
यदि इसे आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए, तो नागरिक को मुफ्त उपचार का लाभ भी मिल सकता है।
इसलिए आभा कार्ड को डिजिटल हेल्थ पहचान के रूप में समझें, न कि मुफ्त इलाज के कार्ड के रूप में।

सच्चाई यह है

आभा कार्ड केवल एक डिजिटल पहचान पत्र है, न कि स्वास्थ्य बीमा योजना।
इसका उद्देश्य इलाज कराना नहीं, बल्कि इलाज को आसान और रिकॉर्ड को सुरक्षित बनाना है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button