बिहार चुनाव में नई सियासी चाल: जन सुराज पार्टी उतारेगी 40 मुस्लिम प्रत्याशी

पटना। बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा करते हुए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव चलने का ऐलान किया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह इस बार 40 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि उनकी पार्टी का मकसद किसी खास वर्ग को लेकर राजनीति करना नहीं है, बल्कि सभी तबकों को समान भागीदारी दिलाना है। उन्होंने कहा, “यह धारणा गलत है कि सभी हिंदू बीजेपी के साथ हैं। हमारे उम्मीदवारों में हर धर्म और समाज के लोग होंगे।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जन सुराज पार्टी का यह कदम मुस्लिम वोट बैंक को साधने की रणनीति है, जिससे वह पारंपरिक समीकरणों को चुनौती दे सकती है। बिहार में मुस्लिम मतदाता करीब 17% हैं, जो कई सीटों पर जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रशांत किशोर ने साफ किया कि उनकी पार्टी का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति में नई सोच और विकास की राजनीति को बढ़ावा देना है।