बच्चन पांडे से भी कम रही सम्राट पृथ्वीराज की ओपनिंग, विक्रम ने मारा मैदान

यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त और मानव विज स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज करीब 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसे अकेले भारत में करीब पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन कम से कम 14 से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक 10.50 करोड़ रुपये पर ही अटक गई है। अक्षय कुमार की इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई फिल्म बच्चन पांडे ने पहले दिन इससे ज्यादा कमाई करते हुए 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अपनी मूल भाषा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।

3 जून को ही रिलीज हुई निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम ने इस दिन रिलीज हुई तीनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म ने पहले तो एडवांस बुकिंग में ही बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था और अब शुक्रवार देर रात तक जो आंकड़े इस फिल्म के आए हैं, उससे पता चलता है कि फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन में भी बाजी मार ली है। फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर करीब 34 करोड़ रुपये की नेट कमाई बॉक्स आफिस पर की है। फिल्म की पहले दिन के टिकटों की कुल बिक्री 40 करोड़ रुपये के आसपास रही है। फिल्म अपनी मूल भाषा तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button