पोको का फेस्टिव धमाका : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफ़र्स
POCO X, F, M & C सीरीज पर मिल रही हैं बेस्ट डील्स, कीमतें 8,499 रुपये से शुरू

पटना। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक POCO India ने अपने “POCO Festive Madness” कैंपेन की शुरुआत कर दी है। यह ऑफ़र फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल में 23 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि से लाइव हो चुका है। इस दौरान कंपनी अपने पावर-पैक्ड स्मार्टफोन्स को बेहद किफायती कीमतों में उपलब्ध करा रही है।
📱 बेस्ट डील्स एक नज़र में –
POCO M7 5G – 50MP सोनी कैमरा, Snapdragon® 4 Gen 2 चिपसेट और 6.88” HD+ डिस्प्ले।
👉 कीमत: ₹10,499 से घटकर अब सिर्फ ₹8,499 (19% छूट)।
POCO M7 Plus 5G – 7000mAh बैटरी, 144Hz FHD+ डिस्प्ले और 18W रिवर्स चार्जिंग।
👉 कीमत: ₹12,999 से घटकर अब ₹10,999 (15% छूट)।
POCO X7 Pro 5G – Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 90W फास्ट चार्जिंग और 6550mAh बैटरी।
👉 कीमत: ₹27,999 से घटकर अब ₹19,999 (29% छूट)।
POCO F7 5G – Snapdragon® 8s Gen 4 प्रोसेसर, 7550mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 2.1 मिलियन+ AnTuTu स्कोर।
👉 कीमत: ₹31,999 से घटकर अब ₹28,999 (9% छूट)।
पोको और शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर, संदीप अरोड़ा ने कहा –“हम किफायती दामों पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में हमारे फेस्टिव मैडनेस ऑफ़र्स ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन अपग्रेड करना और भी आसान बनाएंगे।”