“केवलारी पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, हादसे के बाद भरा मौत का गड्ढा”

केवलारी (सिवनी)।बीते दिन बोथिया पोल्ट्री फार्म के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर बने बड़े गड्ढे के कारण दो स्कूटी सवार लड़कियां बीच रास्ते में गिर पड़ीं। हादसे की सूचना मिलते ही केवलारी थाना पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा और तत्काल घायल युवतियों को इलाज हेतु अस्पताल रवाना कराया।
पुलिस के इस त्वरित कदम से घायलों को समय पर उपचार मिला और बड़ी दुर्घटना टल गई। यही नहीं, बाद में थाना स्टाफ ने मौके पर ही उपलब्ध गिट्टी, बजरी, पत्थर और मिट्टी डालकर उस गहरे गड्ढे को भी भर दिया ताकि आगे किसी अन्य वाहन चालक या राहगीर को परेशानी या चोट का सामना न करना पड़े।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस मानवीय एवं जिम्मेदाराना कदम की सराहना की है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसे खतरनाक गड्ढों को समय रहते संबंधित विभाग या जागरूक लोग ठीक कर दें, तो अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
सड़क पर बने गड्ढे आए दिन हादसों को न्योता देते हैं। ऐसे में केवलारी पुलिस का यह कार्य न सिर्फ राहत भरा रहा बल्कि यह संदेश भी देता है कि प्रशासनिक तत्परता और नागरिक सहयोग से कई हादसों को टाला जा सकता है।