पार्षद टिकट दावेदार को एक्टिवा से हाथ धोना पड़ा
जबलपुर। पार्षद टिकट के लिए बायोडाटा देने भाजपा कार्यालय गए कार्यकर्ता की एक्टिवा चोरी हो गयी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड से टिकट की दावेदारी का आवेदन लेकर शाम 6 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय गया व्यक्ति आधे घंटे बाद जब अपने साथियों के साथ बाहर आया तो एक्टिवा क्र MP 20 SG 5528 वहाँ से गायब थी।