पश्चिम मध्य रेल द्वारा सुरक्षा उपाय

रेल सुरक्षा बल ग्रामीणों को दे रहा समझाइश

 

जबलपुर। रेल यात्री सुरक्षा के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन में संरक्षा को सुरक्षित बनाने के लिए आम जनता एवं यात्रियों को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तीनों मण्डलों के रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक के निकट पड़ने वाले ग्रामों के ग्राम सरपंचों को अपने खेतों में पराली न जलाने हेतु समझा रहे हैं कि आग लगने से रेलवे क्षेत्र में केबिल, रेलयात्री गाड़ियों में या अन्य रेल सपंत्ति तथा उपकरणों में आग लगने की सम्भावना रहती है, रेल संपत्ति के नुकसान की अपार संभावना के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सुरक्षा बल द्वारा ग्राम सरपंचों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अपनी पंचायत में निवासरत लोगों को अपने स्तर से समझाईश दें कि कोई अपने खेतों के पराली में आग नहीं लगायें एवं जानवरों को रेल ट्रैक पर न जाने दें अन्यथा खेतों तथा जानवरों के मालिकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जावेगी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button