“नवाचार की उड़ान: बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट में हैकथॉन 2025 का धमाकेदार आयोजन”
“80 टीमों ने दिखाई प्रतिभा: ग्लोबल इंस्टिट्यूट में इनोवेशन का जलवा”

जबलपुर।बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जबलपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएसई, आईटी, एआई/एमएल, डीएस, आईओटी एवं ईसी विभाग की लगभग 80 टीमों ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओं ने ट्रांसपोर्टेशन एवं लॉजिस्टिक्स, क्लीन एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी, ट्रैफिक सिस्टम में सुधार, फूड टेक, रूरल सिस्टम सहित अनेक नवीनतम विषयों पर अपनी प्रजेंटेशन प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में आईटी उद्योग से पेज अप सॉफ्टवेयर से अनूप रॉय, अमित दुबे, मयंक बिसेन, एलीशा फ्रांसिस तथा परसिस्टेंट से निरामय सोनी एवं गिटपॉड से सिद्धांत खरे ज्यूरी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने छात्रों के आइडिया का मूल्यांकन कर उनकी प्रशंसा की।
यह आयोजन ग्लोबल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सौरभ बड़ेरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की गरिमा में डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निहारिका यादव की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग हेड डॉ. सौरभ शर्मा, आईटी हेड प्रो. विशाल परांजपे एवं विभाग के समस्त प्रोफेसरों का योगदान रहा।
इस अवसर पर उद्योग जगत से आए अतिथियों ने अपने विचार साझा किए तथा शिक्षा क्षेत्र में महाविद्यालय के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।