जबलपुर।महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ जान गए हैं कि निगम शालाओं में अध्ययनरत 2152 छात्र-छात्राओं के जीवन में यदि उजाला लाना है तो उन्हें कोचिंग नितांत आवश्यक है इसी क्रम में महापौर की पहल पर मैकलसुता संस्थान द्वारा महापौर गुरूकुल शिक्षा पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है शिक्षा कार्यक्रम तहत् बच्चों को निःशुल्क प्रतिदिन डेढ़ घंटे दी जायेगी कोचिंग।जिसके अंतर्गत अपरान्ह 03ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक प्रतिदिन डेढ़घंटे तक मैकलसुता संस्थान के योग्य शिक्षकों के द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गयी।