ट्रंप को उनके ही रेड कार्पेट पर पुतिन ने पछाड़ा
रूस को पूरी तरह आइसोलेट करना संभव नहीं

ट्रंप को उनके ही रेड कार्पेट पर पुतिन ने पछाड़ा
अमेरिका और रूस के बीच हुई ट्रंप-पुतिन मुलाकात में असली मुद्दे भले ही अनसुलझे रहे हों, लेकिन पूरी दुनिया की नज़र इस बैठक पर टिकी रही। अलास्का में ट्रंप ने रेड कार्पेट बिछाकर पुतिन का स्वागत किया और उनके लिए तालियां बजाईं। यह प्रोटोकॉल से बढ़कर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में रूस की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और इंटरनेशनल वॉर क्राइम्स वॉरंट का सामना कर रहे पुतिन, ट्रंप की बुलेटप्रूफ गाड़ी में साथ बैठकर बैठक स्थल पहुंचे। हालांकि दोनों नेताओं ने चर्चा की विस्तार से जानकारी साझा नहीं की।
रूस की मजबूती
यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस को अलग-थलग करने की कोशिश की थी। लेकिन इस मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि रूस को पूरी तरह आइसोलेट करना संभव नहीं है। ट्रंप-पुतिन की बैठक ने रूस को एक बार फिर वैश्विक डिप्लोमेसी की टेबल पर मजबूती से खड़ा कर दिया है।