टीएमयू मेडिकल कॉलेज प्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों में नंबर-1, डेंटल और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल

Edited by Ramanuj Tiwari 9827224600

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आईआईआरएफ रैंकिंग-2025 में टीएमयू का मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में पहले स्थान पर रहा है। यही नहीं, नॉर्थ जोन में चौथा और ऑल इंडिया रैंकिंग में 31वां स्थान प्राप्त कर यूनिवर्सिटी ने नई ऊंचाई छुई है।
इसी रैंकिंग में टीएमयू डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और फिजियोथेरेपी कॉलेज ने भी उल्लेखनीय स्थान हासिल किए हैं। डेंटल कॉलेज ने सरकारी व निजी कॉलेजों की संयुक्त श्रेणी में उत्तर प्रदेश में चौथा, उत्तरी क्षेत्र में 10वां और अखिल भारतीय स्तर पर 49वां स्थान पाया। वहीं, फिजियोथेरेपी कॉलेज ने निजी श्रेणी में प्रदेश में तीसरा, नॉर्थ जोन में 12वां और देशभर में 46वां स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा कि, “ये रैंकिंग विश्वस्तरीय शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिफल हैं।” जीवीसी श्री मनीष जैन और ईडी श्री अक्षत जैन ने कहा कि यह सफलता टीएमयू के संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के अथक परिश्रम को समर्पित है।
टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, टीबी एंड चेस्ट, साइकिएट्री, एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी सहित कई विषयों में एमडी/एमएस की पढ़ाई की भी सुविधा है।
यूनिवर्सिटी का हॉस्पिटल 130 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां 1000 से अधिक बेड और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक की सुविधा है। हाल ही में यहां रोबोटिक सर्जरी से नी-रिप्लेसमेंट की शुरुआत भी की गई है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन.के. सिंह, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तांगड़े और फिजियोथेरेपी विभाग की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल ने कहा कि टीएमयू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समाज सेवा के अपने मिशन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button