जबलपुर की राजनीति का सितारा बुझा – पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता चंद्र कुमार भनोट का निधन

जबलपुर की राजनीति का सितारा बुझा – पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता चंद्र कुमार भनोट का निधन
जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सनातन धर्म मंदिर गोरखपुर के अध्यक्ष चंद्र कुमार भनोट का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहे थे।
जबलपुर की राजनीति में श्री भनोट को लोग स्नेहपूर्वक ‘कांता भैया’ के नाम से पुकारते थे। उनकी सहजता, मिलनसार स्वभाव और समाजसेवी कार्यों के कारण वे शहर की जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रहे।
श्री भनोट न केवल राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते थे, बल्कि रेडक्रॉस सोसायटी सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी गहराई से जुड़े रहे। उन्होंने हमेशा समाजसेवा को ही अपना ध्येय माना और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके अंतिम दर्शन आज प्रातः 9:30 बजे से गोरखपुर स्थित उनके निज निवास पर किए जा सकेंगे। वहीं, अंतिम यात्रा शाम 4 बजे भनोत हाउस, गोरखपुर थाने से गुप्तेश्वर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
उनके निधन से जबलपुर की राजनीति और सामाजिक जगत में गहरा शोक व्याप्त है। शहरभर में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगने की संभावना है।