जबलपुर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना शर्म का सबब,शौचालय न होने से खुले में पेशाब को मजबूर नागरिक! रीलबाजों ने बनाया फ्लाईओवर को शूटिंग स्पॉट
“एमपी का सबसे लंबा फ्लाईओवर बना सोशल मीडिया स्पॉट"

जबलपुर/संवाददाता।
मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन अभी कुछ ही दिन पहले हुआ था, लेकिन यह पुल रील बनाने और स्टंट करने वालों के लिए नया हॉटस्पॉट बन गया,राहगीर सार्वजनिक सुविधाओं के नहीं होने के कारण खुले में शौच करने लगे। सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने लगे तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। बीते दिनों में मदनमहल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 190 से ज्यादा रीलबाजों पर चालानी गाज गिराई और जुर्माना वसूला।
उद्घाटन के बाद बना रोमांच का केंद्र
23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण किया था। लेकिन इसके तुरंत बाद से ही यह पुल युवा वर्ग के लिए रील बनाने, डांस करने और स्टंट करने का अड्डा बन गया। दिन-रात यहां भीड़ उमड़ने लगी जिससे ट्रैफिक बाधित होने लगा और हादसों का खतरा बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फ्लाईओवर पर शूट की गई कई रील्स वायरल हो चुकी हैं। कहीं बाइक पर खतरनाक स्टंट किए जा रहे हैं, तो कहीं ग्रुप डांस और फोटोशूट हो रहे हैं। पेशाब कर रहे हैं। इन गतिविधियों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी।
एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर मदनमहल थाना पुलिस ने फ्लाईओवर पर लगातार गश्त शुरू की। नियम तोड़ने वालों को रंगेहाथ पकड़ा गया और चालान काटे गए। केवल तीन दिनों में 190 चालान से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर का इस्तेमाल केवल यातायात के लिए ही किया जाए। स्टंट, डांस या रील बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।