जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में खेड़ा (गुजरात) में पहली बार भव्य नवरात्रि महोत्सव

 

खेड़ा। सनातन धर्म की आस्था का पर्व आश्विन नवरात्रि इस वर्ष खेड़ा में विशेष रूप से मनाया जा रहा है। श्री कैलाशधाम–शंकराचार्यनगर, खेड़ा में श्री शारदापीठ द्वारका की शाखा के तत्वावधान में और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में पहली बार भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन हो रहा है।


फरवरी माह में यहाँ माँ राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी एवं माँ भद्रकाली की प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य जी महाराज के करकमलों से सम्पन्न हुई थी। उसके उपरांत यह पहली नवरात्रि है, जिसमें उत्सव पूरे धार्मिक वैभव के साथ मनाया जा रहा है।
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मंदिर में पूजन-अर्चन, सायंकाल 6 से 8 बजे सत्संग एवं भजन संध्या तथा 8 से 10 बजे रास-गरबा का आयोजन होगा। अखंड दीप प्रज्वलन, दुर्गासप्तशती पाठ, ललितासहस्रनाम अर्चन और हवनाष्टमी पर नवचंडी यज्ञ जैसे अनुष्ठान भी महोत्सव की विशेषता रहेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेड़ा और आसपास के ग्राम्य क्षेत्रों का शिष्य मंडल सक्रिय भूमिका निभा रहा है। श्री शारदापीठ-द्वारका की ओर से समस्त सनातनी समाज को इस अद्वितीय नवरात्रि महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ लेने का भावपूर्ण आमंत्रण दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button