छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे PM मोदी

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के लिए निमंत्रण दिया. यह भवन नवा रायपुर में स्थित है और इसका लोकार्पण 1 नवंबर को राज्य की रजत जयंती के अवसर पर किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए विधानसभा भवन के बारे में जानकारी दी और उन्हें लोकार्पण के लिए निमंत्रण भी दिया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ को राज्य बने हुए 1 नवंबर को 25 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. इस दौरान राज्य अपनी रजत जयंती भी मनाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को नए भवन के लोकार्पण के लिए निमंत्रण देने के बाद कहा, यह गौरवशाली क्षण प्रदेश की जनता और सभी विधानसभा सदस्यों के लिए स्मरणीय होगा।