चोर को थाना प्रभारी ने दिया सहारा
मानवता एवं फर्ज का बेमिसाल उदाहरण

चोर के लिए देवदूत बनी पुलिस, थाना प्रभारी ने कंधे पर उठाकर 1 KM दौड़ाकर बचाई जान
देवास। कन्नौद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों के एक गिरोह का पीछा करते हुए पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। इस दौरान करंट लगने से एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चोर को थाना प्रभारी ने अपने कंधे पर उठाकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ लगाई और मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
घटना कैसे घटी?
सोमवार तड़के कन्नौद थाना क्षेत्र की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में चार चोर एक घर में घुस आए। जैसे ही स्थानीय निवासियों को भनक लगी, उन्होंने शोर मचाया, जिससे घबराए चोर खेत और जंगल की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तहजीब काजी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी शुरू की।
करंट की चपेट में आए चोर
खोजबीन के दौरान पुलिस को खेत में दो चोर बेसुध हालत में पड़े मिले। इनमें से एक की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था।
थाना प्रभारी बने देवदूत
मानवीयता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी तहजीब काजी ने घायल चोर को तुरंत अपने कंधे पर उठाया और लगभग एक किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक दौड़ लगाई। वहां से एम्बुलेंस की मदद से चोर को अस्पताल पहुंचाया गया।
चोर ने खुद बताई पूरी सच्चाई
अस्पताल में भर्ती घायल चोर ने पुलिस को बताया कि वे चार लोग चोरी करने आए थे। भागते समय उसका एक साथी करंट लगने से मर गया और बाकी दो साथी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना ने जहां इलाके में दहशत फैलाई है, वहीं थाना प्रभारी की संवेदनशीलता की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।