चलती ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता हुईं अर्चना, ग्वालियर में सुरक्षित मिलीं

कटनी। रक्षाबंधन पर घर लौटते समय चलती ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता हुई कटनी की अर्चना तिवारी 13 दिन बाद ग्वालियर में सुरक्षित मिल गई हैं। अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं और नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी आ रही थीं। रास्ते में अचानक गायब हो जाने के बाद से ही परिजन और पुलिस उनकी तलाश में जुटे थे।
अर्चना के ग्वालियर में मिलने की खबर सामने आई है, हालांकि वह कहां और किस परिस्थिति में मिलीं, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की है और खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
परिजनों को जैसे ही यह सूचना मिली, वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। जीआरपी की एक टीम पहले ही वहां भेजी जा चुकी थी, जबकि दूसरी टीम भी स्थानीय स्तर पर जांच के लिए रवाना हुई है। फिलहाल मीडिया को इस संबंध में अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
अर्चना के सुरक्षित मिलने की खबर से परिवार और पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही अर्चना के लापता होने के पीछे का रहस्य भी सामने आएगा।