गर्म कपड़ा खरीदी मामला: पुलिस ने दुकान व स्कूल संचालक को किया तलब

प्राथमिक जांच के बाद डीईओ को रिपोर्ट भेजेगी पुलिस

जबलपुर। स्कूल में पढने वाले छोटे-छोटे बच्चों को अनिवार्य रूप से लगने वाले ‘गर्म कपड़ों’ की बिक्री में सुनियोजित तरीके से फर्जीवाड़ा करने की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने दुकान एवं स्कूल संचालक को तलब करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फरियादी अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पंकज ड्रैसेस के संचालक को थाना बुलाकर गर्म कपड़ों की खरीदी-बिक्री के संबंध में पूछताछ की है। पुलिस ने दुकान संचालक से पूछा कि 5 से 12 साल के बच्चे के लिए स्कूल द्वारा निर्धारित स्वेटर को 1200 से 1500 रुपए में आपके द्वारा बेचा जा रहा है। आपने उक्त गर्म कपड़ा कहां से कीतनी कीमत में खरीदा है, आपको प्रतिनग कितना लाभ मिलना चाहिए, उक्त स्कूल द्वारा तय गर्म कपड़े सिर्फ आपकी दुकान में ही क्यों मिलते है। पुलिस द्वारा किए गए सवालों के जवाब को कलमबद्ध किया गया है।

गोरखपुर थाना प्रभारी शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि फरियादी अभिभावक अनुज सिंह ने लिखित शिकायत देते हुए पुलिस से उक्त मामले में जांच करते हुए सहयोग मांगा था। आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिक जांच करते हुए शिक्षा विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजेगी, ताकि फरियादी संतुष्ट हो सके। पंकज ड्रैसेस के संचालक से गर्म कपड़ों की बिक्री एवं अनुबंध के संबंध में पूछताछ की गई है। फरियादी अनुज सिंह का कहना था कि दुकान संचालक संबंधित स्कूल प्रबंधन से मिलकर 400-400 रुपए कीमत की स्वेटर 1200 से 1500 रुपए में बेच रहे हैं। गोरखपुर पुलिस ने आज संबंधित स्कूल संचालक और फरियादी अनुज सिंह को आवश्यक पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button