खितौला बैंक डकैती के बरामद सोने की शुद्धता पर संदेह

जबलपुर। खितौला में 11 अगस्त को ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई सनसनीखेज डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ का सरगना राजेश दास उर्फ आकाश दास बिहार से दबोचा गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से लगभग 3 किलो सोने के जेवर बरामद किए हैं।
सोने की शुद्धता पर उठे सवाल
बरामद सोने को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद किए गए जेवरात की शुद्धता संदिग्ध लग रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें मिलावट हो सकती है या यह नकली धातु से बना हो।
👉 इसी कारण जेवरों को फॉरेंसिक और विशेषज्ञ जाँच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही असली कीमत और गुणवत्ता का खुलासा होगा।
गिरोह की करतूतें
11 अगस्त को खितौला बैंक से 14.8 किलो सोना और 5 लाख रुपए की लूट।
राजेश दास की गिरफ्तारी बिहार के गया जिले से।
गैंग का मददगार इंद्रजीत दास भी पकड़ा गया।
राजेश दास पर गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया, रायगढ़ आदि में 12 बैंक डकैतियों के केस दर्ज।
18 जून 2025 को रायगढ़ जेल से छूटने के बाद महज डेढ़ महीने में फिर डकैती।