कैंट बोर्ड नौवीं दसवीं के विद्यार्थियों का भविष्य सत्यानाश करने पर तुला
प्रशासन और शिक्षा अधिकारी भी मौन धारण किये हुए

जबलपुर।शिवसेना ने आरोप लगाया है कि कैंट बोर्ड नौवीं दसवीं के विद्यार्थियों का भविष्य सत्यानाश करने पर तुला है,कैैंट बोर्ड के स्कूल में भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से भेंट चढ़ रहा हैै बच्चों का भविष्य, जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारी भी मौन धारण किये हुए।शिवसेना इस लापरवाही पर केंट बोर्ड के विरुद्ध करती रहेगी क्रमबद्ध आंदोलन प्रदर्शन
शिवसेना मध्यप्रदेश के प्रवक्ता पं. कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने जबलपुर कैंट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कैंट बोर्ड द्वारा संचालित कटंगा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं और दसवीं की कक्षा में मैथ्स और सोशल साइंस के टीचर अभी तक नियुक्त करने पर कैंट बोर्ड गंभीर नहीं है और जिससे कि इन नन्हे मुन्ने देश के भविष्य इन विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है इससे इन बच्चों के अभिभावक बहुत ज्यादा चिंतित एवं आक्रोशित हैं । इस प्रकार की घोर लापरवाही छावनी परिषद के वर्तमान लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना अधिकारी बरत रहे है जबकि अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा बहुत जल्द संपन्न होने वाली हैं।पिछले दिनों शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इसी गंभीर विषय को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था परंतु लगभग सप्ताह भर से अधिक होने के पश्चात भी उपरोक्त मुद्दे पर कैंट बोर्ड गंभीर नजर नहीं आता जब शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने स्वयं एक अभिभावक के नाते कटंगा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में वहां की प्राचार्य से इस मुद्दे पर चर्चा की उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में ही इस संबंध में कैंट बोर्ड के सीईओ एवं जवाबदार अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है।