“कार का ऑटोमेटिक फीचर बना मौत का कारण: टाटा हैरियर ईवी ने मालिक को ही कुचला”

By – Ramanuj Tiwari 9827224600

तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने इलेक्ट्रिक कारों के ऑटोमेटिक फीचर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के अविनाशी में रहने वाले कारोबारी सेंथिल की जान उनकी नई-नवेली टाटा हैरियर ईवी ने ही ले ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सेंथिल ने दो सप्ताह पहले ही यह इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। घटना 14 अगस्त की शाम की है, जब उन्होंने अपनी दुकान के बाहर कार को समन मोड में खड़ा किया था। यह फीचर रिमोट की मदद से गाड़ी को आगे-पीछे करने की सुविधा देता है, ताकि भीड़भाड़ या तंग पार्किंग से कार आसानी से निकाली जा सके।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सेंथिल कार में बैठने की कोशिश कर रहे थे, तभी गाड़ी अचानक पीछे की ओर लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि कार ढलान पर खड़ी थी और संभवतः हैंडब्रेक भी नहीं लगा था। इस दौरान सेंथिल गिर पड़े और कार के नीचे आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस बीच, टाटा मोटर्स ने प्रारंभिक बयान जारी करते हुए कहा है—
“वीडियो और शुरुआती जांच से यही प्रतीत होता है कि कार ढलान पर खड़ी थी और स्टार्ट नहीं थी। इस कारण वाहन तेजी से पीछे की ओर गया। हालांकि कंपनी ने अभी तक वाहन की तकनीकी जांच नहीं की है। हम मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।”
गौरतलब है कि टाटा हैरियर ईवी को 3 जून 2025 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें ‘समन मोड’ जैसे उन्नत फीचर शामिल हैं, लेकिन तिरुप्पुर की यह घटना इस सुविधा की सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छेड़ रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button