एमपी में भाजपा को लगा बड़ा झटका

 

Harda Politics: हरदा जिले की खिरकिया नगर पंचायत में बीते 4 महीनों से चल रही उठापटक आखिरकार समर्थन वापसी के रूप में सामने आई है. कई दिनों से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित BJP के पार्षद अपने ही अध्यक्ष पर उनके वार्ड में होने वाले विकासकार्यों को लेकर नाराज़ चल रहे थे और समर्थन वापस लेने की खबरें सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही थी, मंगलवार को एक पुष्ट खबर में तब्दील हो गई.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में BJP को तगड़ा झटका लगा है. यहां BJP के 8 पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष से समर्थन वापस ले लिया है. ये पार्षद अपने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज थे. लंबे समय से चली आ रही नाराजगी के बीच जिला अध्यक्ष सहित संगठन मंत्री ने भी समझाइश दी थी, लेकिन सारी कोशिशें बेकार साबित हुई.
हरदा जिले की खिरकिया नगर पंचायत में बीते 4 महीनों से चल रही उठापटक आखिरकार समर्थन वापसी के रूप में सामने आई है. कई दिनों से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित BJP के पार्षद अपने ही अध्यक्ष पर उनके वार्ड में होने वाले विकासकार्यों को लेकर नाराज़ चल रहे थे और समर्थन वापस लेने की खबरें सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही थी, मंगलवार को एक पुष्ट खबर में तब्दील हो गई।

BJP के जिम्मेदारों ने अनबन को कभी नहीं किया स्वीकार

BJP के जिम्मेदारों से पूछने पर सब चंगा सी कहते थे और कहते थे कि परिवार की बात है, मिल बैठकर सुलझा लेंगे. इस दौरान विवाद सुलझाने की कवायद भी कूब हुई. इस  विवाद को सुलझाने के लिए खिरकिया ब्लॉक के  BJP के मंडल अध्यक्ष, हरदा जिलाध्यक्ष और यहां तक की संगठन मंत्री ने भी बंद कमरे में सभी को बैठाकर बात की. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री DD उइके ने भी समझाया. हालांकि, इन सभी कोशिशों का कोई फायदा नहीं हुआ. यानी कोई समाधान नहीं निकल पाया और आखिरकार मंगलवार को BJP के 8 पार्षदों सहित 12 पार्षदों ने नगर पंचायत के CEO को समर्थन वापस लेने का पत्र सौंप दिया, इसमें 2 कांग्रेस के पार्षद भी शामिल हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button