आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान
पश्चिम मध्य रेल
जबलपुर । दिव्यांग जनों,यात्रियों को सुरक्षित एवं सुलभता पूर्वक यात्रा के तहत रेलगाड़ी में दिव्यांगजनो को सुलभ यात्रा के लिए आरक्षित कोच की व्यवस्था की गयी है जिसमें मूलतः दिव्यांगजनों को ही यात्रा करने का अधिकार दिया गया है, परन्तु दिव्यांगजनो के अतिरिक्त अन्य यात्री भी अनाधिकृत रूप से दिव्यांग कोच में यात्रा कर दिव्यांग जनों के लिए असुविधा पैदा करते हैं। इस प्रकार की शिकायतें आए दिन सोशल मीडिया एवं अन्य श्रोतो के माध्यम से रेलवे को प्राप्त होती रहती हैं।इस तरह की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रेल सुरक्षा बल द्वारा दिव्यांग/आरक्षित कोचों मे अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों केे विरूद्व एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान स्टेशनों पर दिव्यांग/आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा नहीं करने के संबंध में यात्रियो को जागरूक किया गया तथा इसके अतिरिक्त आरपीएफ द्वारा दिव्यांग एवं आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये दिनांक 25.11.2022 से 01.12.2022 तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रेल अधिनियम की धारा 155 के तहत कार्यवाही की गई ।