आधार फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा: आठ सदस्य गिरफ्तार
विदेशी घुसपैठियों को मिल रहे थे फर्जी आधार

एटीएस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आधार कार्ड दिलाने का गोरखधंधा चला रहा था।
✦ यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक फैला नेटवर्क
गिरोह की जड़ें यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली तक फैली थीं। कई जनसेवा केन्द्र संचालक भी इसमें शामिल पाए गए।
✦ सरगना समेत आठ दबोचे गए
गिरफ्तार आरोपियों में आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, औरैया व गाजियाबाद के लोग शामिल हैं। गिरोह का सरगना मो. नसीम बताया जा रहा है।
✦ जनसेवा केन्द्र की आड़ में खेल
आधार कार्ड बनाने के अधिकृत अधिकार का दुरुपयोग कर गिरोह वीपीएन और रिमोट एक्सेस से फर्जी आधार तैयार करता था।
गलत संशोधन भी किए जाते थे।
कई विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट तक बनवा दिए गए।
✦ सरकारी योजनाओं पर डाका
इन फर्जी आधारों के सहारे विदेशी नागरिकों ने सरकारी योजनाओं का फायदा उठाया, जिससे असली पात्र वंचित रह गए।
✦ भारी मात्रा में सामान बरामद
छापेमारी में एटीएस को मिले –
📌 फिंगर स्कैनर
📌 लैपटॉप और मोबाइल
📌 फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड
📌 कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण