अमर शहीद बिरसा मुंडा मध्य प्रदेश शासन के भगवान
15 नवंबर जयंती

15 नवंबर को पूरे देश में अमर शहीद बिरसा मुंडा दिवस को जनजातीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया इस जयंती विशेष में मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में उन्हें भगवान बतलाया गया व शासकीय अवकाश दिया गया बहुत से सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने उन्हें अमर शहीद बतलाया। लोग दिग्भ्रमित दिखे कि उन्हें धार्मिक भगवान माना जाय या राजनैतिक हाँ इस पर सभी एकमत थे कि बिरसा मुंडा जी महान क्रांतिकारी, जननायक थे इस कारण उन्हें अमर शहीद की संज्ञा दी गयी व उन्हें राष्ट्र अमर शहीद के नाम से याद करता है।