“अब जबलपुर में होगी रोबोटिक सर्जरी – अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल बना प्रदेश का अग्रणी केंद्र”

जबलपुर/संवाददाता।
महाकौशल क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई की शाखा अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल, जबलपुर अब और उन्नत कदम बढ़ाने जा रही है। यहाँ जल्द ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोटिक सर्जरी सेवाएं प्रारम्भ होंगी।
शनिवार को अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स, जबलपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हॉस्पिटल की सीईओ डॉ. शांति बी. ने जानकारी दी कि प्रतिष्ठित SSI इंटरनेशनल सर्जिकल रोबोट का लाइव डेमो और हैंड्स-ऑन अनुभव 29 से 31 अगस्त 2025 तक जबलपुर में उपलब्ध रहेगा। इसके बाद 1 नवम्बर 2025 से मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी सेवाएं विधिवत प्रारंभ हो जाएंगी।
इन सेवाओं का संचालन सुप्रसिद्ध सीनियर रोबोटिक सर्जन डॉ. गणेश गोर्थी के मार्गदर्शन में किया जाएगा। डॉ. गोर्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में विख्यात नाम हैं। वे अमेरिका, फ्रांस और रूस जैसे देशों की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसेज़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
डॉ. गोर्थी ने बताया कि पारंपरिक लैप्रोस्कोपिक एवं ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी के अनेक फायदे हैं –
अत्यधिक सटीकता
आसपास के अंगों को कम नुकसान
बेहतर ऑप्टिक्स
उन्नत व अधिक लचीले उपकरण
जिससे मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने की संभावना रहती है।
अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर शोभित बड़ेरिया ने महाकौशल क्षेत्र के उपयुक्त मरीजों से अपील की कि वे इस विश्वस्तरीय सुविधा का लाभ उठाएँ। उन्होंने बताया कि ये सेवाएं जनरल एवं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, कैंसर, यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी तथा कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभागों में उपलब्ध रहेंगी।